यूपी की जीत पर पाकिस्तानी बच्ची ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर दी बधाई
लाहौर में रहने वाली अकीदत नावीद नाम की इस बच्ची ने पीएम मोदी से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापना पर काम करने की अपील की है।
जेएनएन, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान की एक 11 साल की बच्ची ने चिट्ठी लिखी है। लाहौर में रहने वाली अकीदत नावीद नाम की इस बच्ची ने पीएम मोदी से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापना पर काम करने की अपील की है।
उसने दो पन्ने के अपने पत्र में लिखा है कि हमें यह निर्णय लेना चाहिए कि हम बुलेट नहीं, किताबें खरीदेंगे। महज 11 साल की यह बच्ची भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को समझती है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति स्थापना का महत्व भी वह जानती है। नावीद ने प्रधानमंत्री मोदी से क्षेत्र में शांति स्थापना कायम करने की अपील की है। उसने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव जीतकर जैसे वह भारतीयों के दिलों पर राज कर रहे हैं, उसी तरह वह और पाकिस्तानियों के भी दिलों को जीतने का काम करें।
यह भी पढ़ें- नोबल पुरस्कार विजेता मलाला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ले सकती हैं दाखिला
नावीद ने कहा, 'एक बार मेरे अब्बू ने बताया था कि दिलों को जीतना लाजवाब काम है। आपने भारतीयों का दिल तो जीत ही लिया है। इसीलिए आप यूपी चुनाव में जीते। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि अगर आप और भारतीयों व पाकिस्तानियों का भी दिल जीतना चाहते हैं तो आपको दोस्ती और शांति के लिए कदम उठाने होंगे। दोनों देशों को बेहतर रिश्तों की जरूरत है।'
यह भी पढ़ें- यूएन में भारत की खरी-खरी, कहा पाकिस्तान बन गया है आतंकवाद की फैक्ट्री
पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली अकीदत ने आगे लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का एक पुल बनाते हैं। चलिए फैसला लेते हैं कि अब हम बुलेट नहीं, किताबें खरीदेंगे। हम बंदूकें नहीं, गरीबों के लिए दवाइयां खरीदेंगे। उल्लेखनीय है कि अकीदत इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।