यूएन में भारत की खरी-खरी, कहा- पाकिस्तान बन गया आतंकवाद की फैक्ट्री
पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर मसले को उठाते हुए भारत पर कई तरह के आरोप लगाये गये थे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू व कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद (यूएएचआरसी) में पाकिस्तान की तरफ से लगाये गये आरोपों का भारत ने उसकी जुबां में ही जवाब दिया है। भारत ने आतंक की फैक्ट्री बने पाकिस्तान को न सिर्फ आतंकवाद पर आईना दिखाया बल्कि वहां अल्पसंख्यकों की दुर्गति पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर मसले को उठाते हुए भारत पर कई तरह के आरोप लगाये गये थे। यूएनएचआरसी में भारतीय प्रतिनिधि ने बुधवार को कहा कि भारत में तो अल्पसंख्यक पीएम, राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री व बॉलीवुड सुपरस्टार तक बन गये हैं पाकिस्तान बताये कि क्या उसके यहां के अल्पसंख्यकों को ये मुकाम हासिल है?
यह भी पढ़ें: यूपी की जीत पर इस पाकिस्तानी बच्ची ने पीएम मोदी को चिठ्ठी दी बधाई
पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को सिर्फ ईशनिंदा कानून व मानवाधिकार अधिकारों का हनन मिलता है। भारतीय प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ दुनिया में आतंक की फैक्ट्री बन चुका है बल्कि उसने अपनी नीतियों से वहां के हिंदुओं, इसाइयों, शियाओं, अहमदियों व अन्य अल्पसंख्यकों को अलग थलग कर चुका है। भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद की राह छोड़ने, जम्मू व कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बाज आने और कश्मीर के एक हिस्से को जल्द से जल्द खाली करने की मांग की है।
इसके साथ ही पाकिस्तान को कश्मीर पर भी भारत ने खूब सुनाई है। भारत ने कहा है कि कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। हाल के दिनों में पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को आतंक, सांप्रदयिक हिंसा व आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ जम्मू व कश्मीर भारत के सेक्यूलर प्रजातंत्र का हिस्सा है। वहां न सिर्फ स्वतंत्र मीडिया है बल्कि यह सक्रिय सिविल सोसायटी भी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर गैरलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता चलाई जाती है। भारत पाकिस्तान की तरफ से जम्मू व कश्मीर में लोकतांत्रिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश का विरोध करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।