पाकिस्तान की नजरों में पाक-साफ है पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर
पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपना रंग बदल लिया है। पठानकोट हमले की जांच कर रही जांच एजेंसी ने को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये साबित हो पाए कि पठानकोरट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पीछ जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का हाथ है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपना रंग बदल लिया है। पठानकोट हमले की जांच कर रही जांच एजेंसी ने को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये साबित हो पाए कि पठानकोरट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पीछ जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का हाथ है।
पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार जांच दल ने कहा है कि अजहर ने हमले की योजना बनायी या इसका आदेश दिया इसका भी कोई सबूत नहीं है। पठानकोट एयर बेस पर हमले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच दल का गठन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया था। भारत द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पाकिस्तान के जांच दल ने जांच की और अब अगर भारत कोई नया सबूत देता है तो पाकिस्तानी जांच दल के भारत भी जाने की संभावना है।
भारत ने दावा किया था कि पठानकोट हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया और आतंकवादी दक्षिणी पंजाब के जिले बहावलपुर से घुसे। भारत ने यह दावा मोबाइल फोन से हुई बातचीत के आधार पर किया था। हमलावरों और पाकिस्तान स्थित आकाओं से हुई बातचीत का ब्योरा भारतीय गुप्तचर एजेन्सियों ने पाकिस्तान को दिया था।
इसके बाद ही पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के विरुद्ध अभियान शुरु किया गया और उसके कार्यालय को सील कर दिया गया। उसके सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।