Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने कहा, हमारा परमाणु कार्यक्रम भारत से ज्यादा सुरक्षित

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2016 08:49 AM (IST)

    पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि यह सोच कि निराधार है कि इस्लामाबाद के परमाणु प्रतिष्ठानों पर कोई खतरा है।

    वाशिंगटन। अपने परमाणु कार्यक्रम पर अन्य देशों के चिंता देखते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम भारत से सुरक्षित है। उसके यहां कभी भी कोई हादसा या सुरक्षा में सेंध नहीं हुई है।

    वैश्विक समुदाय की चिंताओं के बावजूद शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि यह सोच कि निराधार है कि इस्लामाबाद के परमाणु प्रतिष्ठानों पर कोई खतरा है।

    पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठान एकदम सुरक्षित हैं और यह बात पूरी दुनिया जानती है। पाक विदेश सचिव ने कहा कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक पूरी दुनिया में परमाणु के 2,734 हादसे हो चुके हैं। इसमें से पांच हादसे तो भारत में ही हुए हैं। लेकिन पाकिस्तान में एक भी ऐसा हादसा नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजाज चौधरी ने कहा कि यह कहना गलत है कि पाकिस्तान के पास केवल कम दूरी की मिसाइलें हैं। बल्कि पाकिस्तान के पास तो कम दूरी और अधिक दूरी की मिसाइलें हैं जिनका मकसद आक्रामकता को सीमित रखना है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ऐन मौके पर अपना अमेरिका दौरा रद किया था। लिहाजा सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व एजाज चौधरी ही कर रहे हैं।

    पढ़ें- वाशिंगटन: परमाणु सुरक्षा कोष के लिए भारत देगा 1 मिलियन डॉलर