Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने रद किया संसदीय राष्ट्रमंडल सम्मेलन

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 12:09 AM (IST)

    पाकिस्तान ने अपने यहां होने वाली कॉमनवेल्थ पार्ल्यामेंट्री कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान ने ऐसा इस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर को बुलाए जाने के मामले पर किया है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने अपने यहां होने वाली संसदीय राष्ट्रमंडल सम्मेलन को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान ने ऐसा इस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर को बुलाए जाने के मामले पर किया है।

    मालूम हो कि इस्लामाबाद में होने वाली कॉमनवेल्थ संसदीय बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया था। इस मामले पर दोनों देशों के बीच खासा तनाव चल रहा था।

    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था। इसके विरोध में भारत ने इस्लामाबाद में 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। अब पाकिस्तान ने इस कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का फैसला कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के उधमपुर और गुरदासपुर में हुए आतंकी हमलों के बाद से ही दोनों देशों के बीच खासा तनाव चल रहा है। तीन दिन बाद ही भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की नई दिल्ली में बैठक होनी है। इस बैठक से पहले भी दोनों देशों के बीच अच्छे-खासे राजनीतिक दांव-पेंच देखने को मिल रहे हैं।

    पाकिस्तान ने 23 अगस्त को कश्मीरी अलगाववादियों को एनएसए सरताज अजीज से बात करने का न्योता दे दिया था। इसके बाद खबर आई थी कि भारत सरकार ने हुर्रियत के सबसे वरिष्ठ नेता सैयद अली शाह गिलानी को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चयोग में सरताज अजीज के साथ बातचीत करने से मना किया था और वह मान भी गए थे।

    इस सिलसिले में गुरुवार को भी दिन भर राजनीितक ड्रामा चलता रहा। गुरुवार सुबह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुक, मौलाना मोहम्मद अब्बास अंसारी, मोहम्मद अशरफ सेहराई, शब्बीर अहमद शाह और अयाज अकबर सहित कई अलगाववादी नेताओं की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी। पहले से ही नजरबंद हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपुरा स्थित घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए थे।

    वार्ता से बचने की फिराक में पाक, इसलिए हुर्रियत को फिर दिया न्योता

    भारत-पाक वार्ता पर नहीं पड़ेगा असर