Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक वार्ता पर नहीं पड़ेगा असर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 01:10 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : विधानसभा स्पीकर कवींद्र गुप्ता का कहना है कि बार-बार हो रहे संघर्ष विराम उल्लं

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : विधानसभा स्पीकर कवींद्र गुप्ता का कहना है कि बार-बार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता पर असर नहीं पड़ेगा। केंद्र ने पहले से ही इस मुद्दे पर पाकिस्तान हाई कमिश्नर को समन किया था और विरोध भी दर्ज करवा दिया। उम्मीद है कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बातचीत से संघर्ष विराम उल्लंघन की समस्या का समाधान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे स्पीकर ने यह बात कही। उन्होंने अस्पताल का दौरा कर वहां पर भर्ती पाकिस्तान गोलाबारी के घायलों का हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों का निशुल्क इलाज करने के भी निर्देश दिए। स्पीकर ने घायलों के तीमारदारों से भी उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में पुछा। उन्होंने इमरजेंसी में वरिष्ठ डॅाक्टरों को मौजूद रहने व पर्याप्त स्टाफ तैनात करने को कहा ताकि मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रह संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की।

    इस मौके पर जीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. घनश्याम देव, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रबींद्र रतनपाल, डॉ. संजीव भी मौजूद थे।