Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक कोर्ट ने मंजूर की कोहिनूर वापस लाने की याचिका

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 08:15 AM (IST)

    भारत इस बेशकीमती हीरे को वापस पाने के लिए सालों से प्रयास कर रहा है।

    Hero Image

    लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने उस याचिका को स्वीकार कर ली है, जिसमें ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से कोहिनूर वापस लाने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है। भारत इस बेशकीमती हीरे को वापस पाने के लिए सालों से प्रयास कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस खालिद महमूद खान ने सोमवार को याचिका पर कोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय की आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और पाकिस्तान स्थित ब्रिटिश उच्चायोग को प्रतिवादी बनाया गया है। यह याचिका वकील जावेद इकबाल जाफरी ने दाखिल की है।

    उन्होंने इस आधार पर 105 कैरेट के इस हीरे पर पाकिस्तान का दावा किया है कि यह उस क्षेत्र से जुड़ा है जो 1947 में पाकिस्तान बन गया। कोर्ट ने रजिस्ट्रार कार्यालय को निर्देश दिया कि वह इस याचिका को किसी उपयुक्त पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करे।

    पिछले साल दिसंबर में रजिस्ट्रार कार्यालय ने इस याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि ब्रिटिश महारानी के खिलाफ मामले की सुनवाई करना कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट का रुख किया था।