Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने किया परमाणु क्षमता से लैस शाहीन-3 का परीक्षण

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 08:20 PM (IST)

    पाकिस्तान ने अाज 2,750 किलोमीटर की सीमा तक मारक क्षमता की मिसाइल का परीक्षण किया। शाहीन-तृतीय बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अाज परमाणु क्षमता से लैस शाहीन-3 का परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की यह बैलिस्टिक मिसाइल 2,750 किमी दूरी तक परमाणु हथियार ले जा सकती है। इस परीक्षण से कई भारतीय शहर पाकिस्तान के दायरे में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने एक बयान में बताया है कि परीक्षण के दौरान सभी मापदंडों पर खरे उतरे मिसाइल का निशाना अरब सागर में था। रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जमील ने इसे प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की दिशा में मील का पत्थर बताया है।

    राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस सफल मिसाइल परीक्षण पर सैन्य वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को बधाई दी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले साल शाहीन-1 और शाहीन-2 का परीक्षण किया था। शाहीन-1 900 और शाहीन-2 15 सौ किमी दूरी तक परंपरागत के साथ-साथ परमाणु हथियारों से मार करने में सक्षम है।

    ज्ञात हो कि अभी हाल में 8 दिसंबर को ईरान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया तो अमेरिका ने तेहरान के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है।

    अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान ने 21 नवंबर को पाकिस्तान से लगते सीमावर्ती इलाके चाबहर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल 1,900 किमी तक मार कर सकती है। वर्ष 2010 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत ईरान के मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध तेहरान और दुनिया की छह शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते के लागू होने तक जारी रहेगा। इस साल 14 जुलाई को हुए करार के मुताबिक विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के एवज में ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाएगा। 20 जुलाई को पारित प्रस्ताव के अनुसार, ईरान अगले आठ वर्षो तक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं कर सकता है।

    पढ़ेंः ईरान ने किया मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका नाराज