Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने रॉ पर लगाया तबाही का आरोप

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 06:34 PM (IST)

    पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कारीडोर को तबाह करने को एक विशेष सेल बनाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद, (पीटीआई)। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने नए सिरे से दुष्प्रचार शुरू कर दिया है। उसने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रीसर्च एंड एनालेसिस विंग) पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कारीडोर (सीपीईसी) को तबाह करने को एक विशेष सेल बनाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आलम खट्टक ने गुरुवार को रक्षा विभाग के सीनेट की स्थायी समिति को बताया कि रॉ ने पाकिस्तान की महत्वाकांक्षी सीपीईसी परियोजना को ध्वस्त करने के लिए एक सेल अलग से बनाई है। रॉ पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां चला रहा है। समिति के एक सदस्य ने रक्षा सचिव को बताया कि अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग धन, हथियार, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। सीनेट समिति को यह भी बताया गया कि रॉ बलूचिस्तान और अन्य कबीलाई इलाकों में अफगानी खुफिया एजेंसी एनडीएस के साथ मिलकर काम कर रही है।

    आलम का यह बयान सेना प्रमुख राहिल शरीफ के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को अस्थिर करने की भारत कोशिश कर रहा है।

    पूर्व भारतीय नौसैनिक को पाक ने अब बताया आतंकी