Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय नौसैनिक को पाक ने अब बताया आतंकी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 08:41 AM (IST)

    जासूसी के आरोपी में गिरफ्तार किए गए पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण यादव पर पाकिस्तान ने अब आतंकवाद, विदेशी अधिनियम का उल्लंघन और तोड़फोड़ के आरोप लगाए गए हैं

    Hero Image

    कराची, प्रेट्र। पूर्व भारतीय नौसैनिक और कारोबारी कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में आतंकवाद, विदेशी अधिनियम का उल्लंघन और तोड़फोड़ के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में दोषी साबित होने पर उन्होंने मौत की सजा हो सकती है। क्वेटा के आतंकरोधी विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। न्यूज इंटरनेशनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह मामला संघीय सरकार के निर्देश पर बलूचिस्तान गृह विभाग की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हालांकि शिकायत कब दर्ज की गई इसकी रिपोर्ट में जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बलूच नेता का दावा, बलूचिस्तान में कोई भारतीय सक्रिय नहीं

    जाधव को पिछले महीने बलूचिस्तान से रॉ का एजेंट बताते हुए गिरफ्तार किया गया था। वे कारोबार के सिलसिले में ईरान से आए थे। पाक सेना ने उनके कुबूलनामे का एक वीडियो भी जारी किया था। भारतीय विदेश मंत्रलय ने इसे आधारहीन बताते हुए उन्हें अगवा कर पाकिस्तान लाए जाने की आशंका जताई थी। कई वैश्विक विशेषज्ञों का मानना है कि अफगान तालिबान ने उन्हें पकड़ा और बाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हाथों बेच दिया। पाक ने उन्हें अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान के चमन इलाके से पकड़ने की जानकारी दी थी।