Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परवेज मुशर्रफ का नवाज पर तंज, कहा- उनकी वजह से पाक की हो रही है किरकिरी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 06:28 PM (IST)

    परवेज मुशर्रफ ने पाक पीएम को जमकर लताड़़ लगाई है। उन्‍होंने कहा है कि नवाज की गलत नीतियों की बदौलत आज पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।

    नई दिल्ली (डॉन)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हुए पाकिस्तान को लेकर पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि नवाज शरीफ की गलत नीतियों की वजह से आज पाक की किरकिरी हो रही है। उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए पाक पीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नवाज को देश से प्रेम नहीं है। पाक के पूर्व राष्ट्रपति ने यह बयान उड़ी हमले के बाद पीओके में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और सार्क सम्मेलन रद होने के बाबत दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पाकिस्तान को अलग-थलग रखने की कोशिशों के मद्देनजर सार्क सम्मेलन में भारत समेत बांग्लादेश, अफगानिस्तान भूटान और मालद्वीप ने हिस्सा लेने से मना कर दिया था। इसके बाद इस सम्मेलन को रद करना पड़ा था। कूटनीतिक दृष्टि से भारत की यह बड़ी जीत थी। पाकिस्तान की इस किरकिरी के लिए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने भी नवाज को कटघरे में खड़ा किया था। शुक्रवार को रायविंड में हुई रैली में उन्होंने नवाज शरीफ देश का सबसे भ्रष्ट इंसान तक कह डाला था। उनका आरोप था कि नवाज को सिर्फ पैसे से ही प्यार है, देश से नहीं। हालांकि परवेज मुशरर्फ पर भी भ्रष्टाचार के अारोप हैं।

    पाक आर्मी के पूर्व प्रमुख परवेज मुशर्रफ का आरोप था कि सरकार ने देश के विकास के नाम पर 35 बिलियन का कर्ज लिया लेकिन कोई भी पैसा किसी भी मेगा प्रोजेक्ट में नहीं लगाया, जिससे देश का विकास हो। उन्होंने यह भी कहा कि लोग इसलिए दुखी हैं क्योंकि पाकिस्तान की सरकार और खुद पीएम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में उनका कहना था कि यदि भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तान आर्मी को खुला छोड़ दिया जाए तो वह उन्हें ज्यादा बेहतर जवाब दे सकती है।

    परवेज मुशर्रफ ने तख्तापलट की घटनाओं को बताया सही, कहा- पाक में लोकतंत्र नहीं

    उन्होंने कहा कि भारत को इस बात का अहसास होना चाहिए कि हम भूटान नहीं है। मुशर्रफ ने कहा कि भारत अपने यहां हुए हर हमले का आरोप पाकिस्तान पर थोप देता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इन सभी चीजों को ठीक करने के लिए पाकिस्तान लौटना चाहते हैं, लेकिन अभी इसका कोई मतलब नहीं है। परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह फिलहाल पाकिस्तान इसलिए नहीं लौटेंगे क्योंकि वह वहां पर आजादी से घूम भी नहीं सकते है।

    परवेज मुशर्रफ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner