Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने कहा, मुंबई हमले में जल्दी कार्रवाई चाहता है भारत तो गवाहों को भेजे

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 06:04 PM (IST)

    पाकिस्तान ने कहा कि अगर मुंबई हमले में भारत जल्द कार्रवाई चाहता है तो वह 24 भारतीय गवाहों को इस्लामाबाद बयान दर्ज कराने के लिए भेजे।

    लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान ने अपने शीर्ष अधिकारी स्तर पर यह निर्देश दिया है कि मुंबई हमले से जुड़े 24 भारतीय गवाहों को पाकिस्तान में आकर अपना बयान दर्ज कराने के मामले को आगे बढ़ाए। ताकि, इस केस की हो रही सुनवाई को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

    26/11 हमले के अभियोजन प्रमुख चौधरी अजहर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “विदेश मंत्रालय की तरफ से साउथ एशिया के महानिदेशक को लिखकर कहा गया है कि वे मुंबई हमले के 24 भारतीय गवाहों को पाकिस्तान के ट्रायल कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए भेजने की बात को भारत के सामने उठाए।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने सीधे भारत सरकार को मुंबई हमले के 24 गवाहों को पाकिस्तान भेजने के बारे में लिखा था। लेकिन, अबकी बार साउथ एशिया के महानिदेश को इस बारे में लिखकर कहा गया है कि वह इस मामले को उठाएं। चौधरी अजहर ने कहा, हमने यह पहले ही साफ कर दिया है कि मुंबई हमले केस को तब तक आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है कि जब तक कि भारत मुंबई हमले के गवहों को अपना महत्वपूर्ण बयान दर्ज कराने नहीं भेजता है।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: क्वेटा के अस्पताल में बम धमाका, 55 लोगों की मौत; 100 घायल

    अभियोजन पक्ष के मुताबिक, सभी पाकिस्तानी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि गेंद अब भारत के पाले में है। अगर भारत मुंबई हमला केस में जल्दी फैसला चाहता है तो उसे अपने गवाहों को पाकिस्तान भेजना होगा। चौधरी अजहर संघीय जांच एजेंसी का विशेष अभियोजक भी है।

    हाल में ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि उन्होंने भारत से कहा कि वह अतिरिक्त साक्ष्य मुहैया कराए ताकि मुंबई केस की जल्द सुनवाई पूरी की जा सके। भारत लगातार पाकिस्तान से मुंबई हमला केस की ट्रायल जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करता रहा है। भारत ये बात कह चुका है कि पहले ही पर्याप्त साक्ष्य पाकिस्तान के साथ साझा किया जा चुका है ताकि इसके गुनहगारों को सज़ा मिल सके।

    ये भी पढ़ें-हिजबुल की धमकी, कश्मीर मुद्दे पर हो सकता है भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध