Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिजबुल की धमकी, कश्मीर मुद्दे पर हो सकता है भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध

    आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाउद्दीन ने धमकी दी है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है।

    By kishor joshiEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 01:42 PM (IST)

    नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन्ही नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए इस बार उसने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कंमाडर सैयद सलाउद्दीन को आगे किया है, जिसने कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ी बात यह है हिजबुल के सैयद सलाउद्दीन आतंकी ने यह धमकी बकायदा प्रेस कांफ्रेस कर दी। पाकिस्तान की धरती पर बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के इस सुप्रीम कमांडर ने धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने के अधिकतम आसार हैं।

    पढ़ें- हिजबुल आतंकी बुरहान के पिता बने घाटी में विरोध- प्रदर्शनों का नया चेहरा

    क्या-क्या कहा सलाउद्दीन ने

    • कश्मीर में चल रहे आजादी आंदोलन का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक रूप से बाध्य है और यह उसका कर्तव्य भी है।
    • यदि पाकिस्तान इसी तरह कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन जारी रखता है तो परमाणु युद्ध की संभावना और बढ़ जाएगी।
    • चाहे दुनिया पाक का समर्थन करे या ना करे या संयुक्त अपना कार्य करे या ना करे लेकिन कश्मीरियों ने यह संकल्प ले लिया है कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ते रहेंगे।
    • मैं दावे से कह सकता हूं कश्मीर को लेकर चौथा युद्ध हो सकता है। क्योंकि कश्मीरी अब समझौता करने के मूड में नहीं हैं।दोनों मुल्कों के बीच 1998 में परमाणु परीक्षण होने के बाद से बड़ी लड़ाई नहीं हुई।
    • कश्मीरी इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि उनके पास अब सशस्त्र जेहाद के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
    • अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, या पाक के प्रयास विफल रहते हैं और भारत अत्याचार बंद नहीं करता तो एक बड़ी घटना हो सकती है।
    • मोदी सरकार कश्मीरियों को कोई भी छूट नहीं दे रही है। कश्मीरी लोगों के बीच सशस्त्र संघर्ष की स्थिति है।
    पढ़ें- अब शरीफ बोले, घायल कश्मीरियों का इलाज नहीं हो रहा

    पढ़ें- कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल