पाकिस्तानी मिसाइल की जद में भारत के ज्यादातर शहर
पाकिस्तान ने सोमवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु व पारंपरिक हथियारों को 2,750 किलोमीटर की दूरी तक ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की जद में भारत के ज्यादातर शहर आ गए हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु व पारंपरिक हथियारों को 2,750 किलोमीटर की दूरी तक ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की जद में भारत के ज्यादातर शहर आ गए हैं।
बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 के सफल परीक्षण से पाकिस्तान को रणनीतिक तौर पर बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि रणनीतिक योजना विभाग व रणनीतिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक व इंजीनियर अरब सागर में शाहीन-3 के सफल परीक्षण के गवाह बने। रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
हयात ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे लगी टीम को धन्यवाद देते हुए उनके तकनीकी कौशल की सराहना की। उन्होंने परीक्षण को सफल बनाने के लिए वैज्ञानिकों के लगन और समर्पण को भी सराहा। हयात ने किसी भी प्रतिकूल स्थिति में पाकिस्तान की रक्षा व रणनीतिक कमान पर पूरा भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी सफल परीक्षण पर इससे संबद्ध टीम को बधाई दी।
पिछले महीने पाकिस्तान ने परमाणु हथियार को 350 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। पिछले साल शाहीन-1 व शाहीन-2 का परीक्षण किया गया था। शाहीन-2 की क्षमता परमाणु हथियारों को 1,500 किलोमीटर तक ले जाने की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।