Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं ने शरीफ से लगाई गुहार, कहा- अल्पसंख्यकों की हत्याएं रोकें पीएम

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 11 Nov 2014 06:35 AM (IST)

    पाकिस्तान में एक हिंदू संगठन ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की हत्याएं रोकने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुहार लगाई है। इसके लिए संगठन ने एक अंतर धार्मिक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हिंदू संगठन ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की हत्याएं रोकने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुहार लगाई है। इसके लिए संगठन ने एक अंतर धार्मिक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है।

    पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचसी) ने यह कदम हाल ही में एक ईसाई दंपति को जिंदा जलाए जाने के बाद उठाया। हिंदू लड़कियों के अपहरण के बीच हाल ही में एक ईसाई दंपति को जिंदा जलाने की घटना ने अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को संघीय स्तर पर सक्रिय अंतर आस्था समिति के गठन का प्रस्ताव दिया है। इस समिति का उद्देश्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को रोकना और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द डान' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देशभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले अत्याचार की समीक्षा के लिए पीएचसी की कार्यकारी समिति की रविवार को कराची में बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने ईश निंदा के आरोप में लाहौर में ईसाई दंपति की निर्ममतापूर्वक हत्या की निंदा की।' इस घटना के बाद से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। पीएचसी के अध्यक्ष चेला राम केवलानी ने हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की।

    पढ़े: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर कहर, ईसाई जोड़े को जिंदा जलाया

    पाकिस्तान में पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा आरोपी की हत्या की