Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सरकार ने मुशर्रफ की याचिका का किया विरोध

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 May 2014 01:00 PM (IST)

    पाक के पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने अपनी बीमार मां को देखने के लिए दुबई जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पाक सरकार ने मुशर्रफ के इस अर्जी का विरोध किया है। सरकार ने सिंध हाई कोर्ट में दो सदस्यी पीठ के समक्ष इस अर्जी के खिलाफ विरोध जताया।

    करांची। पाक के पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने अपनी बीमार मां को देखने के लिए दुबई जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पाक सरकार ने मुशर्रफ के इस अर्जी का विरोध किया है।

    सरकार ने सिंध हाई कोर्ट में दो सदस्यी पीठ के समक्ष इस अर्जी के खिलाफ विरोध जताया। मुशर्रफ के वकील ने बताया कि सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को चार अन्य मामले में कोर्ट में उपस्थित होना है। इसलिए उनके नाम को सूची से नहीं हटाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि सिंध हाई कोर्ट ने 23 अप्रैल को सुनवाई के दौरान सरकार को निर्देश दिया था कि वे मुशर्रफ को बाहर जाने से क्यों रोकना चाहती है ।

    पीठ के जज मोहम्मद अली मजहर और शहनवाज तारीक ने पाक के अटर्नी जनरल को निर्देश दिया था कि संघीय निकाय को इसके बारे में सात मई तक जबाव दें। पाक दुबारा लौटने पर मुशर्रफ ने कोर्ट में कहा था कि मेरे ऊपर जितने भी मामले चल रहे हैं उसकी सुनवाई के दौरान वे कोर्ट में मौजूद रहेंगे।

    मुशर्रफ ने देश के के संविधान और कानून व्यवस्था को तोड़कर राष्ट्रपति शासन लगाया था। नवंबर 2007 में सुप्रीम कोर्ट को उसने पंगु बनाने का प्रयास किया था।

    पढ़ें: मुशर्रफ ने किया था देशद्रोह, आरोप तय