Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने कहा, कश्मीर की आबादी में फेरबदल कर रहा है भारत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 06:02 PM (IST)

    उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के मानकों का उल्लंघन करते हुए पीडीपी-भाजपा की सरकार गैर कश्मीरी हिंदुओं को निवास प्रमाणपत्र जारी कर रही है।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। गुलाम कश्मीर की आबादी में फेरबदल के लिए दुनिया भर में बदनाम पाकिस्तान ने अब भारत पर भी यही आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने कहा है कि क्षेत्र में जनसंख्या अनुपात बदलने के लिए जम्मू में गैर कश्मीरियों को बसाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया।जकारिया ने कहा, 'कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार ने कथित रूप से यूएनएससी प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरियों को डोमिसाइल प्रमाण पत्र देना शुरू कर दिया है। यह क्षेत्र में जनसंख्या अनुपात बदलने की सरकार की गुप्त साजिश का हिस्सा है।

    यह जम्मू एवं कश्मीर में बदलाव लाने का प्रयास है। कश्मीरियों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन भारत को इसका जिम्मेवार ठहराएंगे।'उन्होंने कहा कि पिछले महीने डेनमार्क में अंतरराष्ट्रीय यूरोपीय कश्मीर कांफ्रेंस ने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की गई थी। इस कांफ्रेंस में 500 नेताओं, सामाजिक संगठनों और एनजीओ ने एक प्रस्ताव भी पारित किया था।

    80 साल के लकवाग्रस्त बुजुर्ग को फांसी देगा पाक

    इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 80 वर्षीय बुजुर्ग खान इकबाल को फांसी दिया जाना तय हो गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने उनकी दया याचिका खारिज कर दी हैं। लकवाग्रस्त इकबाल को निचली अदालत ने हत्या के एक मामले में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। रावलपिंडी के आदिआला जेल में बंद इकबाल को शनिवार को फांसी दी जाएगी।

    पढ़ेंः बुग्ती हत्याकांड में बलूचिस्तान हाइकोर्ट ने मुशर्रफ को पेश होने के दिए आदेश