जुलाई में छह हजार से ज्यादा लड़ाके भर्ती हुए आइएस में
जुलाई में 6300 विद्रोही लड़ाके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] में शामिल हुए। ह्यूमन राइटस की सीरिया ऑब्जर्वेटरी रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़ाके सीरिया के उत्तरी प्रांतों अलरक्का और अलेप्पो में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
दमिश्क। जुलाई में 6300 विद्रोही लड़ाके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] में शामिल हुए। ह्यूमन राइटस की सीरिया ऑब्जर्वेटरी रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़ाके सीरिया के उत्तरी प्रांतों अलरक्का और अलेप्पो में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पांच हजार लड़ाके सीरिया के हैं जबकि बाकी 1300 अरब और अन्य देशों के। इनमें से ज्यादातर तुर्की के रास्ते सीरिया में दाखिल हुए। रिपोर्ट में बताया गया कि इस्लामिक स्टेट सीरिया के हर लड़ाके को हर महीने 400 डालर वेतन देता है। अगर लड़ाके की शादी हो चुकी हो तो उसकी बीवी और बच्चों को भी वेतन दिया जाता है। विदेशों से आए हुए लड़ाकों को हर महीने 800 डालर दिए जाते हैं। इस्लामिक स्टेट का पूरा नाम इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लीवेंट [आइएसआइएल]है। हाल ही में इस संगठन ने सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों में खिलाफत की स्थापना की है। जिसका मकसद क्षेत्र में अपनी सरकार चलाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।