नवाज पर उखड़े विपक्षी नेता, पूछा क्यों विदेश नीति है कमजोर; हम क्यों हैं अलग
संसद के संयुक्त सत्र के दौरान विपक्षी नेता ने पीएम नवाज शरीफ से पूछा कि आखिर हमारी विदेशी नीति इतनी कमजोर कैसे हो गई है?

इस्लामाबाद, जेएनएन। बुधवार को बुलाए गए संसद के संयुक्त सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद को अलग-थलग दिखे। विपक्षी नेता खुर्शीद शाह ने उनसे यह सवाल पूछा गया कि आखिर क्यों इस्लामाबाद में होनेवाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से पांच देशों ने इनकार कर दिया ? शाह ने कहा कि पाकिस्तान को विकास के लिए काम शुरू कर देना चाहिए।
एक तरफ जहां संसद के संयुक्त सत्र के दौरान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की तरफ से बहिष्कार के बावजूद आतंकी बुरहान वानी की तारीफ कर और जम्मू-कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत पर आरोप लगाकर नवाज शरीफ अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता ने उनकी सरकार से कई सवाल पूछे।
पढ़ें- पाक संसद से नवाज शरीफ ने दी भारत को चेतावनी, कहा- हमारी सेना तैयार
शाह ने पूछा कि क्यों हमारी विदेश नीति कमजोर है, क्यों हम अलग-थलग पड़ गए हैं? उन्होंने आगे पूछा, “हमें हमारी गलती को महसूस करना होगा और भविष्य के लिए सही रास्ते चुनने होंगे। हमारी नीति ने हमें यहां पहुंचा दिया है जहां पर बांग्लादेश भी आज हमारे खिलाफ हो चुका है।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।