पाक नेताओं ने कहा, भारत के खिलाफ एकजुटता को नुकसान पहुंचा रहे हैं इमरान
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर इमरान खान भारत के खिलाफ एकजुटता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान खान को कश्मीर मुद्दे पर नवाज शरीफ की आलोचना करने के चलते पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इमरान भारत के खिलाफ एकजुटता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इमरान खान ने इससे पहले कहा था कि पनामा लीक जांच में फंसने के बाद लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे को उछाल रहे हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से बुधवार को बुलाए गए संयुक्त सत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।
द न्यूज इंटरनेशनल ने अपने संपादकीय में कहा कि इमरान खान का संदेश भारत को गलत सिग्नल दे रहा है। संपादकीय में आगे कहा गया है, “सोमवार की बैठक के बाद राष्ट्रीय एकता को जो संदेश दिया गया है उसे पीटीआई की तरफ से संयुक्त सत्र के बहिष्कार के बाद नुकसान पहुंचेगा।”
पढ़ें- बढ़ते तनाव के बीच बिलावल ने दिया भारत-पाक युद्ध ना लड़ने का संदेश
इससे पहले पीटीआई ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें यह कहा गया कि एलओसी पर भारत की कार्रवाई को लेकर पूरी दुनिया को सख्त संदेश दिया गया। लेकिन, बैठक के बाद इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक औचित्य खो दिया है और वे पनामा लीक की जांच से बचने के लिए कश्मीर मुद्दे को उछाल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।