Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते तनाव के बीच बिलावल ने दिया भारत-पाक युद्ध ना लड़ने का संदेश

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 04:48 PM (IST)

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच एक संदेश दिया है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद, (जेएनएन)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान के राजनीतिक दल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध ना हो इसके लिए दोनों ही देशों को अपना संदेश दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सीरिया के एक शहर अलेप्पो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बच्चा युद्दग्रस्त सीरिया में पैदा हुए वहां के हालातों को बयां कर रहा है।

    पाकिस्तान में राजनीति में रुचि रखने वाले लोग अब बिलावल भुट्टो को भी अहमियत देने लगे हैं। बिलावल भुट्टो ने सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई थी।

    पाक नाकाम और चीन हताश, ब्रह्मपुत्र के जरिए भारत को घेरने की कोशिश

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलावल ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भी आलोचना की थी। बिलावल ने नवाज की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए हैं।

    PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो फुटेज जारी करने के लिए सेना ने दी सहमति