Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का दबाव लाया रंग, पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ मुंबई हमले का संदिग्ध

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 09:29 AM (IST)

    पाकिस्तान की एक आतंक विरोधी अदालत ने मुंबई हमले के संदिग्ध जफर को पूछताछ के लिए 3 दिन की हिरासत में भेजा है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मुंबई हमले का संदिग्ध सुफिया जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को आतंक विरोधी एक अदालत ने पूछताछ के लिए उसे 3 दिन के लिए जांच एजेंसी को सौंप दिया है।

    सेंट्रल पंजाब का रहने वाला जफर पर मुंबई हमले का दोषी अजमल कसाब और उसके सहयोगियों को फंड मुहैया कराना और उपरकरण ट्रांसफर करने का आरोप है।

    जफर पिछले सात सालों से फरार चल रहा था। लेकिन, इस्लामाबाद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुंबई और पठानकोट आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के अगले दिन ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    साल 2008 मुबंई हमलें की 6 साल तक लंबी चली जांच में कहा गया कि मुंबई में लश्कर के 10 आतंकियों ने कई जगहों पर गोलीबारी और बम धमाकों में 160 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन, बीते पांच महीनों में संदिग्धों के ट्रायल के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, बीते महीने इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उस बोट की जांच की भी मंजूरी दी जिसे आतंकियों ने हमले के लिए मुंबई पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया था। जिससे इस मामले में जल्द ही फैसले की उम्मीद जगी है। इससे पहले सरकारी वकील अजहर चौधरी ने बोट की जांच के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसे आतंक विरोधी अदालत ने खारिज कर दिया था।

    वहीं आतंक विरोधी अदालत के जज सोहेल इकराम ने एक न्यायिक आयोग गठित किया है। जो कराची में बोट की जांच और गवाहों के बयान दर्ज करेगा। जांच आयोग अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर सौंपेगा। हमले का मुख्य संदिग्ध जकी-उर-रहमान लखवी एक साल पहले बेल मिलने के बाद अंडरग्राउंड हो गया।

    पाक ने कहा, मुंबई हमले में जल्दी कार्रवाई चाहता है भारत तो गवाहों को भेजे