Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा ने डोनाल्‍ड ट्रंप को बताया दूसरों से घृणा करने वाला इंसान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2016 07:12 PM (IST)

    अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि डोनाल्‍ड ट्रंप दूसरों से घृणा करने वाले इंसान हैं। उन्‍होंने कभी अपने ही कर्मचारियों का भला नहीं किया तो देश का क्‍या भला करेंगे।

    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को विदेशियों से घृणा करने वाला और दूसरों की बुराई करने वाला शख्स बताया है। उनका कहना है कि वह व्यक्ति जिसने कभी भी कर्मचारियों के प्रति सम्मान प्रदर्शित नहीं किया, कभी सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ी, कभी गरीब बच्चों की अच्छी जिंदगी के लिए कुछ नहीं किया, कभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनबीसी डॉटकॉम की खबर के मुताबिक ओबामा ने कहा कि ट्रंप ने हमेशा श्रमिकों और सामान्य जनों की अच्छी आर्थिक स्थितियों के विरुद्ध कार्य किया। वह शख्स- डोनाल्ड ट्रंप अच्छे कार्यो के लिए लोकप्रिय नहीं हुए, उनके आधार पर वोट नहीं मांग रहे। बल्कि वह विवादित बातें बोलकर वोट प्राप्त करना चाह रहे हैं। उनके लिए लोकप्रियता का पैमाने कुछ और ही हैं। वह घृणा पैदा करके और बुराई करके वोट पाना चाह रहे हैं।

    ओबामा ने कहा कि वह सभी को आगाह कर रहे हैं कि ऐसे शख्स से सावधान रहें। ओबामा ने कहा कि ट्रंप के विरोध में ऐसी पार्टी है जिसमें बर्नी सैंडर्स जैसे नेता हैं। जिन्होंने आम जनता से जुड़े मुद्दों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। हम मिलकर मूल्यों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। दूसरी ओर मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने भी डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों तानाशाहों ने दुनिया को कितना नुकसान पहुंचाया और अंतत: उनका क्या हश्र हुआ।