Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राष्‍ट्र‍पति के तौर पर ओबामा ने देशवासियों को आखिरी खत लिख कर कहा 'थैंक्‍स'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 01:37 PM (IST)

    बराक ओबामा ने अपने आखिरी पत्र में देशवासियों का धन्‍यवाद किया है। उन्‍होंने लिखा है देश की जनता से उन्‍होंनें काफी कुछ सीखा है। ...और पढ़ें

    राष्‍ट्र‍पति के तौर पर ओबामा ने देशवासियों को आखिरी खत लिख कर कहा 'थैंक्‍स'

    वाशिंगटन (जेएनएन)। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शुक्रवार को बराक ओबामा का अंतिम दिन है। इस पद से मुक्त होने से पूर्व ओबामा ने देशवासियों को एक पत्र लिखकर उनसे मिले जन समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने इस पत्र के शुरुआत में ही लिखा है कि वह पूर्व के राष्ट्रपतियों की परंपरा का निर्वाह करते हुए देशवासियों के नाम यह पत्र लिख रहे हैं। अपने इस अंतिम पत्र में ओबामा ने भावुक होते हुए लिखा है वह देश के 45वें राष् ट्रपति के लिए एक नोट छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि देशवासियों ने उन्हें अपना 44वांं राष्ट्रपति चुना इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही डोनाल्ड ट्रंप देश के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रह ण करेंगे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर वक्त कुछ नया सीखा

    अपने इस पत्र में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा है कि उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर भी अपने ऑफिस में रहते हुए हर वक्त कुछ नया सीखा और सीखने की कोशिश की। उन्हें अपने देशवासियों से भी काफी कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने अपने इस पत्र में लिखा है कि देशवासियों की बदौलत ही वह एक बेहतर इंसान और बेहतर राष्ट्रपति बन सके।

    भविष्य में कोई हिंदू भी हो सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति : बराक ओबामा

    गुजरे पलों को किया याद

    ओबामा ने अपने इस पत्र के माध्यम से उन गुजरे पलों को भी याद किया है जिसमें उन्होंंने कदाचित अपने अंदर व्याकुलता का भाव महसूस किया। उन्होंने अपने पत्र में अपने शासनकाल के दौरान चालेस्टन चर्च हत्याकांड और गे-मैरिज को वैधानिक अंधिकार दिए जाने का भी जिक्र किया है। उन्होंने अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने आपके अंदर एक बेहतर इंसान होने के साथ दृढ़ संकल्प और दयालु इंसान देेखा है। उन्होंने लिखा है कि हम सभी ने पार्टी भावना से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुटता से काम किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि अमेरिका किसी एक की संपत्ति नहीं है। यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है जिसका निर्माण हम सभी ने मिलकर किया है। अंत में उन्होंने लिखा है कि 'Yes we can'

    ओबामा ने मोदी को किया फोन, रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कहा थैंक्यू

    नीचे पढ़ें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पूरा पत्र