Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा का नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का वादा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 May 2014 10:41 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत में नई सरकार बनने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। सोमवार को ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत में नई सरकार बनने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।

    सोमवार को जारी एक बयान में ओबामा ने कहा कि हम चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तत्पर हैं और भारत के अगले प्रशासन के साथ आने वाले वर्षो में मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर भारतीयों को बधाई दी और कहा कि भारत ने इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव को आयोजित कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है, जो विविधता और स्वतंत्रता के हमारे साझा मूल्यों का एक जीवंत प्रदर्शन है।

    गौरतलब है कि 50 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने नौ चरणों में 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की है। चुनाव परिणाम 16 मई को आने वाले हैं। लगभग सभी एक्जिट पोलों में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के सरकार बनाने के संकेत दिए जा रहे हैं और भाजपा ने पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर रखा है। वहीं पिछले दस वर्षो से सत्ता में रही यूपीए बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रही है।

    अपने संदेश में ओबामा ने पिछले दशकों में पार्टी लाइन से अलग दोनों देशों के बीच मजबूत हुई दोस्ती का भी उल्लेख किया। ओबामा ने कहा कि भारत और अमेरिका ने पिछले दो दशकों में मजबूत दोस्ती और व्यापक भागीदारी विकसित की है जिसने नागरिकों को सुरक्षित और अधिक समृद्ध बनाने के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए एक साथ काम करने की हमारी क्षमता में भी इजाफा किया है।

    पढ़ें : प्रधानमंत्री ने विश्व के नेताओं को लिखा पत्र