Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने विश्व के नेताओं को लिखा विदाई पत्र

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 May 2014 10:32 PM (IST)

    पद छोड़ने की तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विदाई पत्र लिखे हैं। मनमोहन ने चीन के पूर्व राष्ट्रपति वेन जियाबाओ को भी चिट्ठी लिखी है जिसका उन्हें जवाब भी मिल गया है।

    नई दिल्ली। पद छोड़ने की तैयारी कर रहे प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विदाई पत्र लिखे हैं। मनमोहन ने चीन के पूर्व राष्ट्रपति वेन जियाबाओ को भी चिट्ठी लिखी है जिसका उन्हें जवाब भी मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने बीते सालों में साथ मिलकर किए गए कार्यो का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। खुद हाथ से लिखे अपने पत्र में चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियाबाओ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने के उनके प्रयासों की तारीफ की है। मनमोहन सिंह और जियाबाओ के रिश्ते काफी अच्छे थे और दोनों नेताओं के बीच एक दर्जन से अधिक बार मुलाकात हुई थी। जियाबाओ ने अपना पद छोड़ने से पहले बीजिंग यात्रा के दौरान मनमोहन सिंह के लिए विशेष रूप से भोज का आयोजन किया था।

    मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान बराक ओबामा से भी कई बार मुलाकात की। ओबामा के 2009 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दोनों नेताओं ने कई वैश्विक मंचों पर एक साथ शिरकत की है। ऐसे ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से भी कई बार मुलाकात की।

    मनमोहन के लिए 14 मई को सोनिया ने रखा रात्रिभोज

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदाई पर 14 मई को सोनिया गांधी ने रात्रिभोज रखा है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री को कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों व केंद्रीय मंत्रियों के हस्ताक्षर वाला स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। 16 मई को चुनाव नतीजे आने से दो दिन पहले यह भोज रखा गया है। प्रधानमंत्री 17 मई को पद छोड़ेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner