Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने दिया था ओबामा को बुलाने का सुझाव

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 08:39 AM (IST)

    पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का सुझाव किसी और ने नहीं, बल्कि खुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। लीक से हमेशा अलग हटकर सोचने वाले मोदी ने सबसे पहले इस पर अपने करीबियों से बातचीत की।

    वाशिंगटन। पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का सुझाव किसी और ने नहीं, बल्कि खुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। लीक से हमेशा अलग हटकर सोचने वाले मोदी ने सबसे पहले इस पर अपने करीबियों से बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अमेरिका में भारत के राजदूत एस. जयशंकर को अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा करने और ओबामा के आने की संभावनाओं का पता लगाने को कहा गया। जयशंकर ने वरिष्ठ अधिकारियों को भारत के लिए गणतंत्र दिवस समारोह की अहमियत के बारे में बताया तो अमेरिका ने भी अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू की।

    ओबामा प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल के राजनीतिक महत्व की सराहना की और कुछ ही समय में ओबामा की भारत यात्रा के लिए रजामंदी जाहिर कर दी। इसके बाद ट्विटर के जरिये मोदी व ह्वाइट हाउस ने दौरे की जानकारी सार्वजनिक कर दी।

    पढ़ेंः ओबामा दौरे पर आतंकी निशाने पर दिल्ली

    comedy show banner
    comedy show banner