Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप पर बरसे ओबामा

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 04:46 PM (IST)

    उन्होंने कहा कि मैं व्हाइट हाउस में उस शख्स को देखना नहीं चाहूंगा जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करता हो और गलत सोच रखता हो। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन, एफपी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। ओबामा ने इलिनॉय प्रांत में डेमोक्रेट पार्टी के चुनावी अभियान के दौरान यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, एनबीसी न्यूज चैनल ने वर्ष 2005 के विवादित वीडियो मामले में प्रस्तोता बिली बुश को लोकप्रिय कार्यक्रम 'टुडे' से निलंबित कर दिया है। ओबामा ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंप कर अब तक की प्रगति से कदम पीछे खींचने का खतरा उठाया जा सकता है? मैं नहीं समझता कि इसे दोहराने की जरूरत है क्योंकि हमारे घरों में बच्चे भी हैं।

    मिलिए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी से जिनके बारे में ट्रंप ने किया ऐसा कमेंट

    ट्रंप ने सिर्फ महिलाओं की प्रतिष्ठा को ही कम नहीं किया है बल्कि अल्पसंख्यकों, प्रवासियों, दूसरे धर्म को मानने वालों और यहां तक कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों का भी मजाक उड़ाया है। ट्रंप दूसरों को नीचा दिखाकर अपनी झूठी तारीफ करते रहते हैं।' मालूम हो कि 11 साल पुराने वीडियो में ट्रंप ने कहा था कि स्टार होने की स्थिति में महिलाएं आपको कुछ भी करने की छूट देती हैं।-

    ट्रंप के बयान से उनकी पत्नी नाराज, कहा- आपत्तिजनक और अस्वीकार्य