Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को 860 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देगा अमेरिका

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 10:13 PM (IST)

    ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को करीब 860 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहयता देने का फैसला किया है। जिसमें करीब 265 मिलियन डॉलर सैन्य साजो-सामान के ऊपर खर्च के लिए दिया जाएगा।

    वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को करीब 860 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहयता देने का फैसला किया है। जिसमें करीब 265 मिलियन डॉलर सैन्य साजो-सामान के ऊपर खर्च के लिए दिया जाएगा।

    अमेरिका की तरफ से कहा गया कि इस पैसे से पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, परमाणु हथियारों की सुरक्षा और भारत के साथ संबंधों को सुधारने में मदद मिलेगा।

    हालांकि, अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के बजट प्रस्ताव में इस पाकिस्तान को इस तरह के किसी फंड को दिए जाने का कोई उल्लेख नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- पहले से ज्यादा शक्तिशाली है उत्तर कोरिया का रॉकेट, अमेरिका भी है इसकी जद में

    अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन कैरी का कहना है कि पाकिस्तान को इस सहयता राशि को देने का मकसद पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध को बेहतर बनाने के साथ ही खतरनाक कट्टरपंथी संगठनों को रोकना, खत्म करना और उसके नापाक मंसूबों को तबाह करना है।


    इसके साथ ही कैरी ने कहा कि 860 मिलियन डॉलर की राशि की मदद से पाकिस्तान को उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई करने, आर्थिक स्थिरता, ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरी करने, आर्थिक तरक्की और सामाजिक सुधार में मदद मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- हेडली के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका पर दबाव बनाएगा एनआईए