सात माह से गायब है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पत्नी
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बीवी के गायब होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्योंगयांग (जेएनएन)। आमतौर पर हमेशा उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ नजर आने की उनकी पत्नी पिछले सात महीने से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दी है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि कहीं तानाशाह की पत्नी रि सोल जू या तो गर्भवती हैं या फिर पति के साथ उनके रिश्ते बिगड़े हैं। जू के गायब को लेकर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी इसकी वजह हो सकती हैं।अफवाहें हैं कि किम की बहन की ताकत बढ़ने से रि सोल जू परेशान है।
पढ़ें- उत्तर कोरिया से निपटेगा अमेरिका का 'गोल्फ बॉल' रडार
उत्तर कोरिया में ऐसा माना जाता है कि राजनीतिक क्षमता के मामले में बहन, अपने तानाशाह भाई की अपेक्षा ज्यादा काबिल हैं।सोल जू ने किम जोंग उन से 2009 में शादी की थी और उसके तुंरत बाद उसने एक बच्चे और वारिस को जन्म दिया। जू को 2012 में उत्तर कोरिया की प्रथम महिला के तौर पर देखा गया था। इसके बाद वह अपने पति के साथ लगातार सार्वजनिक जगहों पर दिखती रहीं। तानाशाह किम जोंग उन फैक्ट्रियों, अस्पतालों और थीम पार्क के दौरे पर जाते रहते हैं और मीडिया में दोनों की तस्वीरें छपती रही हैं।
किम जोंग के साथ वह 2013 में 22 आयोजनों में दिखीं। 2014 में वह पति के साथ 15 बार दिखीं। लेकिन इस साल के शुरुआती महीनों में वह केवल तीन बार दिखीं। आखिरी बार वह 28 मार्च को पति के साथ प्योंगयांग के एक हेल्थ कॉम्प्लेक्स विजिट के समय दिखी थीं।
पढ़ें- न्यूक्लियर टेस्ट को तैयार उत्तर कोरिया, टेस्ट साइट पर बढ़ी आवाजाही
राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक रि सोल जू अपने पति किम के अंकल और मेंटर, जांग सोंग था एक की करीबी थीं, जिनको पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए दिसंबर 2013 में मौत की सजा दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।