उत्तर कोरिया ने अमेरिका को फिर धमकाया, कहा- गुआम है अगला निशाना
एक तरफ ह्वासॉन्ग-12 मिसाइल का परीक्षण कर उत्तर कोरिया ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है, वहीं दूसरी तरफ गुआम द्वीप पर फिर से हमले की धमकी देकर अमेरिका की चिंता भी बढ़ा दी है।

वाशिंगटन डीसी, एएनआइ। उत्तर कोरिया अपने रुख पर अड़ा हुआ है। अमेरिका की धमकी का भी कोइ असर नहीं पड़ा है। तभी तो एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि उसका अगला निशाना अमेरिकी पैसिफिक क्षेत्र का गुआम द्वीप होगा। आपको बता दें कि तमाम वैश्विक प्रतिबंधों एवं दबावों के बावजूद उत्तर कोरिया इस साल कई मिसाइल परीक्षण कर चुका है। मंगलवार को भी ह्वासॉन्ग-12 मिसाइल का परीक्षण कर हलचल मचा दी, जो जापान के ऊपर से होते हुए उत्तरी प्रशांत महासागर में जा गिरी।
अब उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि ह्वासॉन्ग-12 बैलिस्टिक मिसाइल से जुडे उसके सैन्य अभियानों का दूसरा कदम गुआम द्वीप को निशाना बनाना होगा। सरकारी मीडिया ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जापान के होकाइडो द्वीप के ऊपर से ह्वासॉन्ग-12 मिसाइल का परीक्षण करना उत्तर कोरिया के सैन्य अभियान का पहला कदम था और गुआम को नियंत्रित करने को लेकर एक सार्थक पहल था। वहीं सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के प्रदर्शन से किम जोंग उन बेहद संतुष्ट नजर आए।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के मद्देनजर ट्रंप ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि अगर ये सिलसिला यूं ही जारी रहा तो उत्तर कोरिया को ऐसे विध्वंस का सामना करना पड़ेगा, जिसे पूरी दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
इस पर उत्तर कोरिया ने धमकाते हुए जवाब दिया था कि उनकी गुआम द्वीप पर मिसाइल हमले की योजना है। कहा गया था कि सिर्फ नेता किम जोंग उन के आदेश भर देने की देर है, निशाने पर गुआम होगा। अब एक बार फिर से उत्तर कोरिया ने गुआम पर हमले की बात कहकर पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने भी कह दिया है कि सारे विकल्प खुले हुए हैं।
उधर, उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले की चेतावनी के बाद गुआम गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि द्वीप के खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुआम होमलैंड सिक्युरिटी एडवाइजर ने कहा कि यह बात याद रखना बेहद जरूरी है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय अमेरिका, उसके क्षेत्रों व सहयोगियों की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है।
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने माना, जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।