Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उ. कोरिया के परमाणु परीक्षण की आशंका, चीनी दूत पहुंचे द. कोरिया

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 07:03 PM (IST)

    अमेरिका को निशाने पर लेने के लिए हो रहे इन परीक्षणों पर अमेरिकी नौसेना का दस्ता उत्तर कोरिया के खिलाफ तत्काल जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

    उ. कोरिया के परमाणु परीक्षण की आशंका, चीनी दूत पहुंचे द. कोरिया

    सियोल, रायटर। उत्तर कोरिया के परमाणु या मिसाइल परीक्षण की आशंका के बीच सोमवार को चीन के विशेष दूत दक्षिण कोरिया पहुंचे। वहां पर वह उत्तर कोरिया के शस्त्र कार्यक्रम और अमेरिकी नौसेना के हमलावर दस्ते के क्षेत्र में आने की स्थितियों पर विचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया के इतिहास से जुड़ी कई वर्षगांठ इसी महीने में हैं। माना जा रहा है कि किसी एक वर्षगांठ के मौके पर उत्तर कोरिया छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है या पांच हजार किलोमीटर की मार वाली मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।

    अमेरिका को निशाने पर लेने के लिए हो रहे इन परीक्षणों पर अमेरिकी नौसेना का दस्ता उत्तर कोरिया के खिलाफ तत्काल जवाबी कार्रवाई कर सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन सभी विकल्पों के खुले होने की बात पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर खतरा लगातार बढ़ रहा है और वह अब इस स्तर पर आ गया है कि उसे चिंताजनक माना जाए।

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस स्थिति से वाकिफ हैं। लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया से जुड़े रक्षा सूत्र नहीं चाहते कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर हमला करे। हमले की स्थिति में उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरिया और जापान के निशाने पर आने का खतरा है।

    दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार कोरिया प्रायद्वीप के लिए नियुक्त चीन के विशेष दूत वू डेवी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के विषय में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे। विशेष दूत के दौरे को हाल ही में हुई राष्ट्रपति चिनफिंग की अमेरिका यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे उत्तर कोरिया पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहा था।

    सूचना है कि विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन के नेतृत्व में अमेरिकी हमलावर दस्ता एक-दो दिन में कोरिया प्रायद्वीप के नजदीक पहुंच जाएगा। इलाके में अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेना का सैन्य अभ्यास जारी है, ऐसे में उत्तर कोरिया की किसी हिमाकत पर उसके खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं लगेगी। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने अमेरिका और उत्तर कोरिया को संयम बरतने की अपील की है। कहा है कि कोई भी कार्रवाई हालात और खराब कर सकती है।

    उत्‍तर कोरिया को सबक सिखाने अमेरिका ने भेजा अपना युद्धपोत कार्ल विल्‍सन