Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने मिसाइल लॉन्च को बताया बड़ी सफलता

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2016 11:43 AM (IST)

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट को बड़ी सफलता बताया है। किम का कहना है कि अब वह परमाणु हमला करने में सक्षम है।

    प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पनडुब्बी के जरिए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को बड़ी सफलता बताया है। यह परीक्षण शनिवार को किया गया था। रायटर के मुताबिक किम ने कहा है कि इसके चलते उत्तर कोरिया अपने विरोधियों पर परमाणुु हमला करने सक्षम हो गया है। यह बेहद अहम सफलता है। अमेरिका और ब्रिटेन ने शनिवार को किए गए इस परीक्षण को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया था और उत्तर कोरिया से आगे के कदमों से परहेज करने का आह्वान किया, जो क्षेत्र को अस्थिर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह परीक्षण विफल प्रतीत हो रहा है, क्योंकि एक पनडुब्बी से जापान के सागर में छोड़े गए मिसाइल ने केवल 30 किलोमीटर की दूरी तक ही उड़ान भरी। बहरहाल, उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि किम की व्यक्तिगत निगरानी वाले परीक्षण ने जल के भीतर की प्रक्षेपण प्रणाली की कोरियाई शैली की विश्वसनीयता की पुष्टि की। एजेंसी ने युवा नेता के हवाले से कहा है कि प्योंगयांग अब किसी भी समय दक्षिण कोरिया के कठपुतली बलों एवं अमेरिकी साम्राज्यवादियों पर निशाना साधने में सक्षम हो गया है।

    तवांग में आए भूस्खलन के पीडि़तों के लिए पीएम किया सहायता राशि का ऐलान

    विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट किया रद

    43 वर्ष के हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बच्चों संग खेला क्रिकेट

    पनामा पेपर लीक मामले के बाद पद पर बने रहने का हक खो चुके हैं नवाज: इमरान

    पंचायतों को आज सक्रिय भागीदारी का मंत्र देंगे नमो

    किसानों की राह सुगम करेगा सिंगल विंडो सिस्टम