Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उ. कोरिया ने फिर किया लंबी दूरी का मिसाइल परीक्षण, असफल

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 10:53 PM (IST)

    परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया लंबी दूरी की ऐसी मिसाइल बनाने की फिराक में है जिसकी मारक क्षमता अमेरिका तक हो लेकिन वह असफल रहा।

    Hero Image

    सियोल, एपी। ताकत बढ़ाने में जुटे उत्तर कोरिया ने एक बार फिर लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया लेकिन वह असफल रहा। यह दावा दक्षिण कोरिया की सेना ने किया है। परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया लंबी दूरी की ऐसी मिसाइल बनाने की फिराक में है जिसकी मारक क्षमता अमेरिका तक हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले वह रॉकेट इंजन का परीक्षण कर चुका है जिसके जरिये मिसाइल को पर्याप्त ताकत मिलेगी। दक्षिण कोरिया की सेनाओं के प्रमुख की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के वोनसान इलाके में मंगलवार सुबह हुआ यह परीक्षण असफल रहा। उत्तर कोरिया का लंबी दूरी की मिसाइल का यह चौथा परीक्षण था, जो असफल रहा।

    पढ़ेंः दक्षिण कोरिया ने ठुकराया सैन्य वार्ता का प्रस्ताव

    बताते हैं कि इससे तानाशाह किम जोंग उन की चिंता बढ़ गई है। अपने परमाणु परीक्षणों के चलते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा उत्तर कोरिया उनसे कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। वह अपना परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल विकास कार्यक्रम जारी रखे हुए है। वह पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ ही जापान और अमेरिका के भी सख्त खिलाफ है। वह समय-समय पर अपनी हरकतों से इलाके में तनाव बढ़ाता रहता है।