Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद के ड्रग रैकेट की जांच में जुटी नेपाल पुलिस

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 10:43 PM (IST)

    पुलिस को संदेह है कि नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन भेजी जा रही है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ड्रग बाजार से जुड़े तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है

    काठमांडू, आइएनएस। नेपाल पुलिस अंतरराष्ट्रीय कोकीन तस्करी से अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संपर्क की जांच में जुटी है। पुलिस को संदेह है कि नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन भेजी जा रही है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ड्रग बाजार से जुड़े तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक दाऊद के करीबी माने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाली नोट, ह्वाइट और ब्राउन हेरोइन तस्करी में संलिप्तता के बाद नेपाल पुलिस ने एशिया के रास्ते यूरोप में कोकीन की तस्करी से जुड़े कुछ पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगाया। नेपाल के मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन विदेशियों और एक नेपाली से बुधवार को दो किलो से ज्यादा कोकीन जब्त की। इस कार्रवाई से रैकेट से कुछ बड़े ड्रग कारोबारियों के जुड़े होने का पता चला।

    एनसीबी प्रमुख और पुलिस के उप महानिरीक्षक जय बहादुर चंद ने कहा कि वेनेजुएला के यमेरिस कैर्मेन नरवेज, नाइजीरिया के मोहम्मद लैमिने डाबू, भारत के तौहिद खान और नेपाल के दिल बहादुर गुरुंग को कोकीन के साथ पकड़ा गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पाकिस्तानी नागरिकों की सहायता से हांग कांग में संपर्क स्थापित कर लिया है। पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान वाहिद खान, अब्दुल रज्जाक उर्फ चाचा और उसके भाइयों के रूप में की गई है। रज्जाक और उसके भाइयों को दाऊद का करीबी माना जा रहा है। रज्जाक के भाइयों की पहचान टाइगर और राजा भाई के रूप में हुई है।

    भारतीय गुप्तचर ब्यूरो से मिली सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने गिरफ्तारियां की और रैकेट से पाकिस्तानी नागरिकों का संपर्क पाया। दाऊद के करीबियों का यह रैकेट दुबई, मलेशिया और हांग कांग से संचालित हो रहा है।

    पीएम मोदी ने किया एलान, अब 65 की उम्र में रिटायर होंगे डॉक्टर

    अपना हो या उनका देश.. नमो का जन संवाद, जिंदाबाद

    comedy show banner
    comedy show banner