Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के दौरे के लिए नेपाल में कड़ी सुरक्षा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 05:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार से शुरू हो रही दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जबकि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी की यात्रा पर अनिश्चितता बनी हुई है। नेपाल की सरकार ने

    काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार से शुरू हो रही दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

    नेपाल सरकार ने मोदी की यात्रा के लिए अपनी सभी चारों सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारियों को सक्रिय किया है। इस दौरान हवाई निगरानी की जाएगी। साथ ही विशेष कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के आमंत्रण पर मोदी अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा की तैयारी पहले ही नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल पुलिस और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के साथ मिलकर शुरू की जा चुकी है।

    मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद धकल ने कहा, 'इस प्रकार की वीवीआइपी यात्रा की सुरक्षा के लिए हमारे पास एक मानक प्रक्रिया है। हमने भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है।'

    मोदी की गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी की यात्रा को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। इस बीच नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने कहा कि अगर मौसम सही रहा तो मोदी का लुंबनी दौरा संभव होगा।

    पढ़े : सोनिया का नटवर पर पलटवार, 'किताब लिखकर दूंगी जवाब'

    comedy show banner
    comedy show banner