Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया का नटवर पर पलटवार, कहा-किताब लिखकर दूंगी जवाब

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 05:08 PM (IST)

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है कि वह जल्द ही एक किताब के जरिए दुनिया को सच से रूबरू कराएंगी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपनी सास इंदिरा गांधी के शरीर को गोलियों से छलनी देखा है। उन्होंने कहा कि उनके पति की भी हमलावरों ने हत्या कर दी। ऐसे में जरूरी है कि दुनिया को सच पता लगे। नटवर की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नटवर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूपीए सरकार की कोई भी फाइल सोनिया गांधी की सहमति के लिए नहीं जाती थी।

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है कि वह जल्द ही एक किताब के जरिए दुनिया को सच से रूबरू कराएंगी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपनी सास इंदिरा गांधी के शरीर को गोलियों से छलनी देखा है। उन्होंने कहा कि उनके पति की भी हमलावरों ने हत्या कर दी। ऐसे में जरूरी है कि दुनिया को सच पता लगे। नटवर की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नटवर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूपीए सरकार की कोई भी फाइल सोनिया गांधी की सहमति के लिए नहीं जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नटवर की किताब के बाबत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कोई भी फाइल सोनिया गांधी को नहीं भेजी गई थी। उन्होंने यह बयान नटवर सिंह द्वारा लगाए गए उस आरोप के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी की इजाजत के बिना कांग्रेस में कुछ नहीं होता है।

    गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की हत्या के डर से उन्हें पीएम नहीं बनने दिया था। उन्होंने अपनी किताब में आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी के चलते उन्हें पार्टी में अलग-थलग कर दिया गया। नटवर सिंह ने अपनी किताब के जरिए कांग्रेस की कई बैठकों का भी जिक्र किया है।

    नटवर सिंह ने अपनी किताब वन लाइफ इज नॉट एनफ: एन ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि 2005 के बाद उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में सोनिया गांधी की इजाजत के बिना पत्ता तक नहीं हिलता है। उनकी इस किताब पर कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके नटवर सिंह के दावे को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने इसे किताब के प्रमोशन का तरीका बताया।

    कांग्रेस नेता अंबिका सोनी नटवर सिंह पर किताब बेचने के लिए टीवी पर इस तरह के बयान देने का आरोप लगाया। अंबिका सोनी ने कहा कि नटवर सिंह जो इंदिरा जी के समय में गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे, आज अपनी किताब बेचने के लिए टीवी पर इस तरह के ब्यान दे रहे है।

    पढ़ें: हत्या के डर से राहुल ने सोनिया को नहीं बनने दिया पीएम

    पढ़ें: भाजपा ने किया नरसिम्हा राव का गुणगान