Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने किया नरसिम्हा राव का गुणगान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2014 01:43 PM (IST)

    कांग्रेस के इतिहास में दरकिनार और नजरअंदाज होते रहे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल को भाजपा अहम मानती है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर लिखी गई किताब 'मोदीनोमिक्स' का विमोचन करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व रणनीतिकार अरुण जेटली ने उनका गुणगान

    नई दिल्ली [जाब्यू]। कांग्रेस के इतिहास में दरकिनार और नजरअंदाज होते रहे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल को भाजपा अहम मानती है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर लिखी गई किताब 'मोदीनोमिक्स' का विमोचन करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व रणनीतिकार अरुण जेटली ने उनका गुणगान करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने का पहला श्रेय राव को जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस से बेआबरू होकर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह ने हाल ही में राव के बारे में अपनी एक पुस्तक में लिखा है कि राव को लगता था कि सोनिया गांधी उनका अपमान कर रही हैं। पुस्तक में कहा गया है कि इस बारे में पूछने पर राव ने नटवर सिंह से कहा था, 'मैं कितनी जल्दी-जल्दी उनके सामने पेश होऊं? यह मेरे आत्मसम्मान का सवाल है। उनका (सोनिया का) रवैया मेरे स्वास्थ को प्रभावित कर रहा है। मुझे कितनी बार अपमानित होना पड़ेगा?'

    पढ़ें : पिछली गलतियों को सुधारने में जुटी भाजपा

    शनिवार को जेटली ने राव को कांग्रेस प्रधानमंत्रियों की कतार में आगे खड़ा कर दिया। गुजरात में अपनाई गई आर्थिक नीतियों पर लिखी गई किताब का विमोचन करने खुद मोदी भी दिल्ली आने वाले थे। वह तो नहीं आए लेकिन जेटली ने कहा कि 1960-70 का दशक गंवा दिया गया। देश में आर्थिक सुधार की पहली बहार राव के काल में आई। भाजपा नेता व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के लिए यह काम बहुत मुश्किल नहीं था।

    ध्यान रहे कि पिछले दिनों में भाजपा कांग्रेस के अंदर उन नेताओं को पहली कतार में खड़ा करने से नहीं चूक रही है जिनका कांग्रेस में कम जिक्र हो रहा है। लाल बहादुर शास्त्री और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इसमें जोड़ा गया है। हाल में कोलकाता की एक रैली में मोदी ने कहा था कि योग्यता के बावजूद कांग्रेस ने प्रणब को प्रधानमंत्री नहीं बनाया।