Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली गलतियों को सुधारने में जुटी भाजपा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Feb 2014 09:10 PM (IST)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह आक्रामक हो गई है। केजरीवाल के 49 दिनों के कार्यकाल को दिल्ली के लिए दु:स्वप्न करार देते हुए पार्टी के नेता अरुण जेटली ने कहा कि वैकल्पिक राजनीति के नाम पर जो सरकार बनी थी उसमें सिर्फ दिखावा था, प्रशासन गौण था। अब जबकि सर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह आक्रामक हो गई है। केजरीवाल के 49 दिनों के कार्यकाल को दिल्ली के लिए दु:स्वप्न करार देते हुए पार्टी के नेता अरुण जेटली ने कहा कि वैकल्पिक राजनीति के नाम पर जो सरकार बनी थी उसमें सिर्फ दिखावा था, प्रशासन गौण था। अब जबकि सरकार गिर चुकी है और राष्ट्रपति शासन की संभावना प्रबल हो गई है, भाजपा वेट एंड वाच की तर्ज पर घटनाओं पर नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दिल्ली को धोखा देकर भागे केजरी, दो महीने भी नहीं चला सके सरकार

    इस्तीफे के साथ ही केजरी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अब आम चुनाव प्राथमिकता है। लिहाजा भाजपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। पिछली बार पार्टी आप की विचारधारा को लेकर आक्रामक नहीं थी। अब उसकी विचारधारा से लेकर कामकाज के तरीकों पर तीखे सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जेटली ने अल्पमत में होने के बावजूद कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनाने का हवाला देते हुए कहा कि नैतिकता का दावा करने वाली आप का छोटा सा कार्यकाल कठघरे में है। विकास के हर मुद्दे पीछे रहे और आंदोलन आगे।

    पिछले 49 दिनों में सरकार ने गृहमंत्री, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और युगांडा की महिलाओं को लेकर प्रदर्शन किया। आप जिस जनलोकपाल को मुद्दा बना रही है वह केंद्रीय लोकपाल विधेयक से बहुत अलग नहीं था, लेकिन उसी के जरिये सरकार से भागने का रास्ता ढूंढ लिया।

    पार्टी अब कश्मीर से लेकर नक्सलवाद तक हर मुद्दे पर आप को घेरेगी। दरअसल चुनाव से पहले ही भाजपा जनता को यह आगाह करेगी कि आप देश की अखंडता के लिए घातक है और विकास के लिए भी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नई सरकार बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं करेगी।

    ---

    भगवान का शुक्र है कि दिल्ली का दु:स्वप्न खत्म हो गया, दिल्ली में अब तक की सबसे खराब सरकार विदा हो गई।

    -अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा