Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसियान में पीएम मोदी ने सू की को बताया लोकतंत्र का प्रतीक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 01:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्‍यांमार की प्रमुख आंग सान सू की से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने सू की को लोकतंत्र का प्रतीक बताया है।

    वियंतियाने (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की नई सरकार से मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धत्ता दोहराई है। आज लाओस में भारत-आसियान सम्मेमलन के दौरान म्यांमार की प्रमुख आंग सान सू की से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। पीएम मोदी और सू की के बीच यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें लोकतंत्र का प्रतीक बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत म्यांमार की नई सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आंग सू की के नेतृत्व में बनी सरकार देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इन दोनों नेताओं की अगले माह गोवा में होने वाले ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरेक समिट के दौरान भी मुलाकात होगी। इस सम्मेलन के लिए बिम्सटेक देशों को भी आमंत्रित किया गया है।

    गौरतलब है कि म्यांमार में हुए चुनाव के दौरान सू की के नेतृत्व में नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। सू की को नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान डिजास्टर मैनेजमेंट सबसे प्रमुख मुद्दा होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सू की ने कहा कि वह भारत को अपने घर की तरह की महसूस करती हैं। उनके इस कथन पर पीएम माेदी ने उनकाेे धन्यवाद भी कहा। सू की ने अपने जीवन का कुछ समय भारत में गुजारा है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी।

    EAS में बोले पीएम मोदी, एशिया की सदी बनाने के लिए आगे आएंं सभी देश

    आसियान से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें