मोदी के शपथ ग्रहण पर नवाज के खर्च हुए थे 43 लाख रुपये
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी 16 विदेश यात्राओं पर करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए। इनमें 43 लाख रुपये पिछले साल मई में हुई भारत यात्रा पर खर्च किए गए। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शरीफ नई दिल्ली आए थे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी 16 विदेश यात्राओं पर करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए। इनमें 43 लाख रुपये पिछले साल मई में हुई भारत यात्रा पर खर्च किए गए। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शरीफ नई दिल्ली आए थे।
डॉन के अनुसार जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 के बीच शरीफ ने 20 विदेश यात्राएं की। इनमें पिछले साल सितंबर में हुई तीन और दिसंबर में हुई एक यात्रा पर हुए खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने एक सवाल के लिखित जवाब में मंगलवार को सीनेट में यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि इस दौरान शरीफ तीन बार अमेरिका, चीन और ब्रिटेन गए। दो बार वह तुर्की गए। थाइलैंड, द हेग, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान, जर्मनी और नेपाल की एक-एक बार यात्रा की। इसमें शरीफ की सऊदी अरब की यात्रा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सबसे ज्यादा
सितंबर 2013 में न्यूयॉर्क की यात्रा पर नौ करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए गए।
सबसे कम
नवंबर 2013 में हुई एक दिन की अफगानिस्तान यात्रा पर 14 लाख रुपये खर्च हुए।
अन्य यात्रा पर खर्च
-जुलाई 2013 में चीन की पहली यात्रा पर 26 करोड़ 20 लाख रुपये
-चीन की दूसरी यात्रा पर एक करोड़ 17 लाख
-दूसरी अमेरिकी यात्रा पर तीन करोड़ 50 लाख
-तीसरी अमेरिकी यात्रा पर तीन करोड़ 17 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।