Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शरीफ की बेटी को छोड़ना पड़ा पीएम कर्ज योजना का अध्यक्ष पद

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 14 Nov 2014 06:40 AM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को अदालत के आदेश के बाद 100 अरब की युवा कर्ज योजना के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा। लाहौर हा ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को अदालत के आदेश के बाद 100 अरब की युवा कर्ज योजना के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

    लाहौर हाई कोर्ट ने गत मंगलवार को मरियम को हटाने का निर्देश देते हुए कहा था कि इस योजना को संभालने का उनके पास कोई अनुभव नहीं है।

    अदालत ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के स्थानीय नेता जुबैर नियाजी की याचिका पर सरकार को यह निर्देश दिया था।

    नियाजी ने कोर्ट में दलील दी थी कि यह सीधे-सीधे भाई-भतीजावाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन है। शरीफ द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरियम (41) ने बुधवार को इस्तीफे के बाद कहा, मेरे ऊपर इस्तीफा देने का कोई दबाव नहीं था। योजना के वितरण में मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।

    नवाज की बेटी मरियम ने भी सराहा पिता के फैसले को

    मोदी के तोहफे पर निहाल हुई मरियम शरीफ