शरीफ की बेटी को छोड़ना पड़ा पीएम कर्ज योजना का अध्यक्ष पद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को अदालत के आदेश के बाद 100 अरब की युवा कर्ज योजना के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा। लाहौर हा ...और पढ़ें

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को अदालत के आदेश के बाद 100 अरब की युवा कर्ज योजना के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।
लाहौर हाई कोर्ट ने गत मंगलवार को मरियम को हटाने का निर्देश देते हुए कहा था कि इस योजना को संभालने का उनके पास कोई अनुभव नहीं है।
अदालत ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के स्थानीय नेता जुबैर नियाजी की याचिका पर सरकार को यह निर्देश दिया था।
नियाजी ने कोर्ट में दलील दी थी कि यह सीधे-सीधे भाई-भतीजावाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन है। शरीफ द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है।
मरियम (41) ने बुधवार को इस्तीफे के बाद कहा, मेरे ऊपर इस्तीफा देने का कोई दबाव नहीं था। योजना के वितरण में मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।