Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने पी-5 देशों को लिखा पत्र

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 10:22 PM (IST)

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन को पत्र लिखा गया है।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में अपने संबोधन से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी देशों (पी-5) को पत्र लिखा है। इसमें कश्मीर को तनाव और अस्थिरता का कारण बताते हुए कहा है कि यह विश्व शांति और सुरक्षा के लिए खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कश्मीर में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन को लेकर अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन के नेताओं को पत्र लिखा गया है। इसमें शरीफ ने कहा है कि कश्मीर संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में अंतरराष्ट्रीय तौर पर स्वीकृत सबसे पुराना अनसुलझा विवाद है। इसके समाधान के लिए सुरक्षा परिषद को अपने उत्तरदायित्व का निवर्हन करना चाहिए।

    पढ़ेें- उड़ी के दुश्मन पर कार्रवाई के लिए वक्त और जगह हम तय करेंगे: भारतीय सेना

    शरीफ 21 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे। पिछले सप्ताह शरीफ ने गुलाम कश्मीर के हुर्रियत नेताओं को उन्होंने इस दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने का भरोसा दिलाया था। हालांकि जानकारों का मानना है कि उड़ी हमले के बाद ऐसा करके पाकिस्तान वैश्रि्वक मंच पर खुद बुरी तरह फंस जाएगा।