Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम कश्मीर में नवाज की पार्टी को दो तिहाई सीटें

    By anand rajEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 08:39 PM (IST)

    गुलाम कश्मीर के नौवें विधानसभा के लिए गुरुवार को हुए चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया।

    लाहौर। गुलाम कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने जबरदस्त जीत हासिल की है। पार्टी ने 41 में से 30 सीट हासिल कर दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लिया है।

    गुलाम कश्मीर के नौवें विधानसभा के लिए गुरुवार को हुए चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। संसदीय प्रणाली के तहत वर्ष 1975 में पहली बार यहां चुनाव कराया गया था। 26 राजनीतिक दलों की ओर से 423 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि 26 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य मुकाबला पीएमएल-एन, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) और मुस्लिम कांफ्रेंस के बीच था। वर्ष 2011 के चुनाव में गुलाम कश्मीर में सरकार बनाने वाली पीपीपी को इस बार महज दो सीटें ही मिलीं।

    ये भी पढ़ेंः मुझे इंतजार है कश्मीर के पाकिस्तान बनने काः नवाज शरीफ

    मुस्लिम कांफ्रेंस को तीन और पीटीआइ को महज दो सीटों पर जीत नसीब हुई। चुनाव सेना की निगरानी में संपन्न हुआ था। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बधाई संदेश में एक बार फिर से जहर उगला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आवाम आजादी की लड़ाई में गुलाम कश्मीर की जनता के साथ है।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुुनिया की सभी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner