पठानकोट हमले की जांच के लिए नवाज ने बनाई JIT, कई संदिग्ध हिरासत में
पाकिस्तान में पठानकोट हमले की जांच के लिए बनाई गई संयुक्त जांच कमेटी के गठन के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस कमेटी में आईबी समेत आईएसआई और मिलिट्री इंंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल हैं। इस संबंध में पाक एनएसए जंजुआ अजीत डोभाल के लगातार संपर्क में
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन्हें गुजरावालां, झेलम और बहावलपुर में मारी गई रेड के दौरान गिरफ्तार किया है। इस संबंध में की जा रही हर कार्रवाई की जानकारी पाकिस्तान के एनएसए एनके जंजुआ अपने समकक्ष भारतीय एनएसए अजीत डोभाल को दे रहे हैं।
इससे पूर्व पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक संयुक्त जांच कमेटी का गठन के आदेश दिए। अब यही इस मामले की जांच करेगी। पाक मीडिया के मुताबिक इस कमेटी में पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई, आईबी और मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी हमले में शामिल पाक आतंकियों की भूमिका की जांच करेगी।
पाकिस्तान अखबार के मुताबिक इस कमेटी के गठन का फैसला पिछले दिनों हुई हाईलेवल मीटिंग में लिया गया था। इस मीटिंग में एनएसए, पाक आर्मी चीफ समेत आतंरिक मंत्री चौधरी निसार खान, पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत, वित्त मंत्री इशाक डार समेत कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
चोट पहुंचाने वालों को दर्द का अहसास कराना जरूरी: मनोहर पर्रिकर
गौरतलब है कि भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने पिछले दिनों पाकितान में अपने समकक्षीय अधिकारी को पठानकोट हमले के सबूत सौंपकर जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस हमले की पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी कड़ी आलोचना की थी। वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच इस माह होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की अभी तारीफ तय नहीं हो सकी है। लिहाजा अभी इस वार्ता पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं एनएसए अजीत डोवाल ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक पाक अपने यहां मौजूद आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।