Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से नवाज शरीफ को खतराः पाकिस्तान

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2015 09:31 PM (IST)

    पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को बदनाम करने की नाकाम साजिश रची है । दरअसल पाक ने अपने पीएम नवाज शरीफ की जान को रॉ से खतरा बताया है । पाक सरकार ने अब पीएम नवाज शरीफ की सुरक्षा बढ़ा दी है ।

    इस्लामाबाद । शीर्ष भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान ने नई चाल चली है। उसने देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जान को रॉ से खतरा बताकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। यह खबर पाकिस्तानी मीडिया में रविवार को आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े:शरीफ के अमेरिकी दौरे से विशेषज्ञों को ज्यादा उम्मीद नहीं

    द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने रॉ से शरीफ की जान को खतरा बताकर सुरक्षा संस्थानों को हाई अलर्ट किया है। गृह विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने पाकिस्तान में शरीफ और दूसरी प्रमुख हस्तियों की हत्या की साजिश रची है। परिपत्र में ताजा खतरे के मद्देनजर कानून प्रवर्तन विभागों को प्रधानमंत्री और दूसरे प्रमुख लोगों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। जियो टीवी से शरीफ के विशेष सहायक मुसादिक मलिक ने कहा, 'हम अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना जानते हैं।'

    शरीफ की अमेरिका यात्रा के स्वागत में प्रस्ताव

    वाशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की यात्रा से पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सांसद शैला जैक्सन ली ने एक प्रस्ताव रखा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की बात कही गई है। प्रस्ताव में शरीफ की अमेरिका यात्रा का स्वागत भी किया गया है।

    पढ़े:इमरान खान बोले, नवाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति

    comedy show banner
    comedy show banner