Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान बोले, नवाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 02:31 PM (IST)

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति कहा है। इमरान ने कहा कि देश में शासन करने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नवाज के मुकाबले जरदारी ही बेहतर थे।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति कहा है। इमरान ने कहा कि देश में शासन करने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नवाज के मुकाबले जरदारी ही बेहतर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शरीफ पर काला धन जमा करने, कर चोरी करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को प्रतिभा के आधार पर पारदर्शी न्यायिक प्रक्रिया की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जिंदा व संप्रभु रखना होगा। उन्होंने शरीफ व उनके पार्टी सदस्यों पर भ्रष्टाचार के माध्यम से कुछ ही दिनों में अरबपति बनने का भी आरोप लगाया।

    पढ़ेंः मनमोहन-मुशर्रफ में हो गई थी डील