Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है शूूद्रग्रह वेनू, हो सकता है महाविनाश

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 12:02 PM (IST)

    यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के प्लानेट साइंस इनवेस्टिगेटर प्रोफेसर डेंटी लोरेटा ने एबीसी न्यूज पर कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

    वाशिंगटन, पीटीआई। नई दिल्ली। सौरमंडल में घूमता एक छोटा ग्रह पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल की वजह से तेजी से पृथ्वी के करीब बढ़ रहा है। अगर ये ग्रह पृथ्वी से टकराता है तो ये भयंकर विनाश का कारण बन सकता है। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा होने की उम्मीद बहुत ही कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 150 सालों तक ऐसी कोई घटना पृथ्वी के साथ नहीं घटेगी लेकिन 150 सालों के बाद यानी 2135 में ही ये पता चल पाएगा कि ये छोटा ग्रह जिसे बेनू कहा जाता है वो पृथ्वी से टकराएगा या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के प्लानेट साइंस इनवेस्टिगेटर प्रोफेसर डेंटी लोरेटा ने एबीसी न्यूज पर कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नासा और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना आठ सिंतबर को एक एयरक्राफ्ट को बेनू पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं जिसके अगले साल अगस्त में बेनू पर पहुंचने की उम्मीद है।
    एस्ट्रोमिशन की बेवसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट बेनू की सतह का मुआयना करते हुए उसपर उतरेगा और फिर वहां से बेनू के सैंपल लेकर वापस लौटेगा।

    बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट सिर्फ पांच सैंकेड के लिए बेनू की सतह को छुऐगा और इस दौरान वो बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन गैस छोड़ेगा। इस प्रक्रिया से धरातल पर मौजूद पत्थर और दूसरे तत्व सैंपलर के हैड पर आ जाएंगे जिससे नासा के वैज्ञानिकों को बेनू के बारे में अहम जानकारियां मिल पाएंगी।

    पढ़ें- नासा क्षुद्रग्रह बेन्नू पर भेजेगा अंतरिक्ष यान