Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच मिनट में सूर्य की 1500 तस्वीरें लेगा नासा का यह राकेट

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 12:00 PM (IST)

    अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक राकेट को नासा आज प्रक्षेपित कर रहा है। नासा के इस राकेट को सूर्य के बारे में गहन जानकारियों को इक्ट्ठा करने के लिए प्रक्षेपित किया जा रहा है। इस राकेट में हाई रेजोल्यूसन कैमरे लगाए गए हैं जो पांच मिनट में सूर्य की 1500

    वाशिंगटन। अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक राकेट को नासा आज प्रक्षेपित कर रहा है। नासा के इस राकेट को सूर्य के बारे में गहन जानकारियों को इक्ट्ठा करने के लिए प्रक्षेपित किया जा रहा है। इस राकेट में हाई रेजोल्यूसन कैमरे लगाए गए हैं जो पांच मिनट में सूर्य की 1500 तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मिनट में सूर्य की पांच तस्वीरें खींचने में सक्षम कैमरे लगे राकेट रैपिड एक्यूजिसन इमैजिन एस्पेट्रोग्राफ एक्सपेरिमेंट [ आरएआइएसइ ] अभियान का मकसद सूर्य के सबसे अधिक सक्रिय क्षेत्रों में मिनट दर मिनट होने वाले बदलाव का अध्ययन करना है।

    साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डान हेसलर ने कहा कि हाल के दिनों में सूर्य काफी सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ हफ्ते में सूर्य ने कई एक्स क्लास फ्लेरेस का निर्माण किया है। हमारी टीम इन बदलावों का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन से हम जान सकेंगे कि इन क्षेत्रों में कितनी गर्मी व ऊर्जा मौजूद है।

    पढ़ेंः नासा के मानवरहित राकेट एंटारेस में धमाका

    comedy show banner
    comedy show banner