Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले लापता हो गए अंतरिक्ष यान से नासा ने फिर साधा संपर्क

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 10:29 AM (IST)

    तकनीकी खामियों के कारण 01 अक्टूबर, 2014 को इस अंतरिक्ष यान का नासा से संपर्क टूट गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। नासा ने दो साल पहले गुम हुए अंतरिक्ष यान स्टीरियो-बी (सोलर टेरेस्टि्रयल रिलेशंस ऑब्जर्वेटरीज) को खोज निकाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार शाम स्टीरियो-बी से मिले संकेत के आधार पर इससे दोबारा संपर्क स्थापित कर लिया है।

    नासा वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष संचार नेटवर्क की मदद से इसका पता लगा। तकनीकी खामियों के कारण 01 अक्टूबर, 2014 को इस अंतरिक्ष यान का नासा से संपर्क टूट गया था। संपर्क खत्म होने का एक कारण सौर विकिरण भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा के वैज्ञानिक पिछले 22 महीनों से स्टीरियो-बी की खोज में जुटे थे। सूर्य की दुर्लभ तस्वीरें लेने के लिए अक्टूबर, 2006 में स्टीरियो-बी और स्टीरियो-ए अंतरिक्ष यान भेजे गए थे।

    हालांकि, स्टीरियो-बी से संपर्क टूटने के बीच स्टीरियो-ए ने अपना काम लगातार जारी रखा। नासा के वैज्ञानिक अब यह जांच करेंगे कि दस वर्षो तक अंतरिक्ष में रहने के बाद स्टीरियो-बी आगे अपने मिशन को जारी रख सकता है या नहीं।

    फिलीपींस: मछुआरों को मिला 34 किलो वाला दुनिया का सबसे बड़ा मोती

    गुंडों ने चुरा लिए फीस के पैसे, हार्ट अटैक से हो गई छात्रा की मौत